मूसी महारानी की छतरी कहाँ स्थित है ?

मूसी महारानी की छतरी कहाँ स्थित है ?

उत्तर – मूसी महारानी की छतरी अलवर जिले में स्थित है।

मूसी महारानी की छतरी कहाँ स्थित है

80 खम्भों की छतरी/मूसी महारानी की छतरी – अलवर

  • यह अलवर सिटी पैलेस के पास 80 खम्बों की छतरी(80 khambon ki Chhatri) बनी है
  • इसका निर्माण महाराजा विनयसिंह ने 1815 ई. में मूसी महारानी (महाराजा बख्तावर सिंह की रानी) की स्मृति में करवाया था।
  • यह दो मंजिला छतरी है जिसकी पहली मंजिल लाल पत्थर से व दूसरी मंजिल सफेद संगमरमर से बनी है। दूसरी मंजिल के भीतरी तरफ रामायण और महाभारत के भित्ति चित्र बने हैं। इसके पास ’सागरताल’ जलाशय बना है।
  •  स्मारक की वास्तुकला की भव्यता ।
  • लाल बालू पत्थर से बनी हाथी के आकार की संरचनाएँ।
  • स्मारक की आंतरिक संरचना में शानदार नक्काशी ।

Leave a Comment