चौधरी यासीन खान किस आंदोलन से संबंधित है?

चौधरी यासीन खान किस आंदोलन से संबंधित है? उत्तर  – चौधरी यासीन खान  मेव किसान आंदोलन से जुड़े थे। भू – राजस्व बंदोबस्त के कारण मेव किसानों में नाराजगी हुई थी। 1932 ई. में मौहम्मद अली यासीन खाँ के नेतृत्व में मेवों ने भी आंदोलन कर दिया था। ये लाग- बाग बेगार के साथ-साथ सूअर … Read more

सारंगी किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ?

सारंगी किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ? उत्तर – सारंगी तत् वाद्य यंत्र है। सारंगी तत् वाद्य यंत्रों में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। इसका निर्माण सागवान की लकड़ी से होता है। इसका वादन गज से होता हैं। इसमें कुल 27 तार होते हैं। ये तार बकरे की आंत या घोड़े की पूँछ के होते … Read more

सुरिंदा किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ?

सुरिंदा किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ? उत्तर – सुरिंदा तत् वाद्य यंत्र है। यह वाद्य यंत्र रोहिड़ा की लकड़ी का बनाया जाता है। इस वाद्य यंत्र का प्रयोग मारवाड़ के लोक कलाकार विशेषकर सुरण्ईया लंगा के लोगों द्वारा किया जाता हैं। इसे गायन के साथ नहीं बजाया जाता हैं। इसे बजाने के लिए … Read more

कामायचा किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ?

कामायचा किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ? उत्तर – कामायचा तत् वाद्य यंत्र है। यह वाद्य सारंगी के समान होता है, जो जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा क्षेत्र में मांगणियारों के द्वारा प्रयोग लाया जाता है। नाथपंथी साधु भी भर्तृहरि एवं गोपीचन्द की कथा के गीत कामायचा पर गाते हैं। इसमें 16 तार लगे होते हैं। … Read more

चिकारा किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ?

चिकारा किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ? उत्तर – चिकारा तत् वाद्य यंत्र है। यह वाद्ययंत्र गरासिया जाति का वाद्य यंत्र है, इसलिए इसे चिकारा कहा जाता है। यह वाद्य यंत्र भी रावण हत्था की तरह होता है। इसमें तीन तार होते हैं।

चिकारा मेव किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ?

चिकारा मेव किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ? उत्तर – चिकारा मेव तत् वाद्य यंत्र है। चिकारा का निर्माण तनु की लकड़ी से किया जाता है जबकि गरासिया चिकारा नारियल की पोली लकड़ी से बना होता है।

रावण हत्था किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ?

रावण हत्था किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ? उत्तर – रावण हत्था तत् वाद्य यंत्र है। इस वाद्य यंत्र का प्रयोग लोक देवता डूंगरजी-जवाहर जी और पाबूजी के भोपे कथाऐं गाते समय करते हैं। इस वाद्य यंत्र में प्रयुक्त बाल वाले तार को पुखबाज कहा जाता है। रावणहत्था वाद्य में खूंटियाँ लकड़ी की बनी … Read more

इकतारा किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ?

इकतारा किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ? उत्तर – इकतारा तत् वाद्य यंत्र है। इस वाद्य यंत्र में गोल तुम्बे में बांस की डंडी फंसाकर उसमें खूँटी लगाकर दो तार कस दिये जाते हैं। इसे आदि वाद्ययंत्र माना जाता हैं जिसका सम्बन्ध नारद मुनि से है।

तंदूरा किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ?

तंदूरा किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ? उत्तर – तंदूरा तत् वाद्य यंत्र है। तंदूरा को देशज भाषा में निशान या वेणों भी कहा जाता हैं तथा कहीं-कहीं इसे ’चैतारा’ भी कहा जाता है। इस वाद्य यंत्र को मुख्यतः कामड़ जाति के लोग बजाते हैं। दशनामी साधु तथा बलाई लोग इस वाद्य यन्त्र का … Read more

सुरमंडल किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ?

सुरमंडल किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ? उत्तर – सुरमंडल तत् वाद्य यंत्र है। पश्चिमी राजस्थान में मांगणिया लोक कलाकारों में प्रचलित वाद्य यंत्र हैं। इस वाद्य यंत्र का निर्माण लकड़ी की पट्टीयों से होता हैं। इस वाद्य यंत्र में तारों की संख्या 21 से 26 तक होती है।

रवाज किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ?

रवाज किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ? उत्तर – रवाज तत् वाद्य यंत्र है। रावल लोग अपने लोकनाट्य और रम्मत कार्यक्रमों में बजाते है। यह वाद्ययंत्र रावलों की रम्मत के लिए प्रसिद्ध हैं।

दुकाका किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ?

दुकाका किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ? उत्तर – दुकाका तत् वाद्य यंत्र है। यह वाद्य यंत्र भपंग/अपंग वाद्य यन्त्रों के समान होता है। यह बांसवाड़ा और डूँगरपुर के आदिवासी इलाकों के भीलों में प्रचलित हैं।

जंतर किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ?

जंतर किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ? उत्तर – जंतर तत् वाद्य यंत्र है। यह वाद्य यंत्र मेवाड़ भीलवाड़ा, अजमेर, नागौर आदि क्षेत्रों में प्रचलित है। जंतर में चैदह पर्दे सुरसल्ला या मगरमच्छ की खाल या नारेली के बने होते हैं जिन्हें मोम द्वारा डांड पर चिपकाया जाता है।

भपंग किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ?

भपंग किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ? उत्तर – भपंग तत् वाद्य यंत्र है। यह पीपे के समान होता है, जिसे तूंबे को काट कर बनाया जाता है। यह वाद्ययंत्र मेवात इलाके का प्रसिद्ध यंत्र है, इसे अलवर क्षेत्र के कनफटे जोगी बजाते है।