भड़ला सोलर पार्क कहाँ स्थित है?
- भड़ला, जोधपुर(राजस्थान) में स्थित सोलर पार्क विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क है।
- यह लगभग 5,783 हेक्टेयर में फैला विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क है।
- भड़ला सोलर पार्क की शुरुआत राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड (RRECL) द्वारा की गई थी।
- यह 56 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है।
भड़ला सोलर पार्क से जुड़ी जानकारी:
भड़ला सोलर पार्क जोधपुर में 2245 मेगावॉट क्षमता का सोलर पार्क चार चरणों (फेज) में विकसित किया गया है –
चरण – प्रथम (65 मेगावॉट ) –
- भड़ला जोधपुर में राजस्थान सोलर पार्क डेवलपमेंट कम्पनी के द्वारा विकसित किया गया है एवं 65 मेगावॉट क्षमता की परियोजनाओं से विद्युत उत्पादन प्रारम्भ हो चुका हैं।
चरण – द्वितीय (680 मेगावॉट ) –
- भड़ला जोधपुर में राजस्थान सोलरपार्क डेवलपमेंट कम्पनी (RSDCL) के द्वारा विकसित किया गया है एवं समस्त 680 मेगावॉट क्षमता की परियोजनाओं से विद्युत उत्पादन प्रारम्भ हो चुका हैं।
चरण तृतीय (1000 मेगावॉट)
- IL&FS Energy कंपनी लिमिटेड एवं राज्य सरकार की संयुक्त उपक्रम कम्पनी सौर्य ऊर्जा कम्पनी द्वारा विकसित किया गया है एवं समस्त 1000 मेगावॉट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किये जा चुके हैं।
चरण चतुर्थ (500 मेगावॉट ) –
- मैसर्स अडानी रिन्युएबल एनर्जी पार्क राजस्थान लिमिटेड के द्वारा विकसित किया जा चुका है। एवं समस्त 500 मेगावॉट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किये जा चुके हैं।