मारवाड़ हितकारिणी सभा की स्थापना, मरुधर हितकारिणी सभा के नाम से 1918 ई. में (प्रकाश पुरोहित/गोपीनाथ शर्मा, 1917 ई.) चांदमल सुराणा ने की। 1923 ई. में जयनारायण व्यास ने इसका पुनर्गठन करके ‘मारवाड़ हितकारिणी सभा’ नाम रखा।
मारवाड़ हितकारिणी सभा की स्थापना किसने की ?
मारवाड़ हितकारिणी सभा(Marwar Hitkarini Sabha)
- 1931 ई. में इसका विलय मारवाड़ यूथ लीग में हो गया। इसने जनता की समस्याओं को शासन के सामने रखा तथा किसानों व आम जनता के हित में आंदोलन भी चलाया।