सुगाली माता का मंदिर कहाँ स्थित है ?

सुगाली माता का मंदिर कहाँ स्थित है ?

उत्तर – सुगाली माता का मंदिर आउवा (पाली) में स्थित है।

  • सुगाली माता ठाकुर कुशालसिंह चम्पावत की कुलदेवी है।
  • इनकी प्रतिमा में दस सिर व चौवन हाथ है।
  • 1857 में सुगाली माता की प्रतिमा को अंग्रेजों ने खंडित कर दिया था और आबू ले गये, वहाँ से 1908 में यह राजपूताना म्यूजियम अजमेर में रखी गयी। वर्तमान में यह प्रतिमा पाली संग्रहालय में रखी है।
  • यह देवी 1857 के स्वाधीनता संग्राम में क्रांतिकारियों की प्रेरणा स्रोत रही है अतः इसे ’1857 की क्रांति की देवी’ कहलाती है।
  • यहीं पर सुगाली माता का पैनोरमा भी बना है।

Leave a Comment