Rajasthan Budget 2024 में क्या है ख़ास?

Rajasthan Budget 2024 में क्या है ख़ास?

बजट वर्ष 2024(10जुलाई)
बजट अनुमानित 20 लाख करोड़
बजट प्रस्तुत दिया कुमारी(उपमुख्यमंत्री)
मुख्य फोकस युवा रोजगार और महिला सशक्तिकरण
कब पेश हुआ 10 जुलाई,2024
  • भजनलाल सरकार का पूर्ण बजट 10 जुलाई,2024
  • 10 जुलाई, 2024 को विधानसभा में वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा बजट पेश
  • राजस्थान सरकार का पूर्णकालिक बजट
  • समृद्ध राजस्थान – ‘विकसित राजस्थान’ की संकल्पना’

Rajasthan Budget 2024 में क्या है ख़ास

क्या है ख़ास राजस्थान बजट 2024 में?

Rajasthan Budget 2024 -25 के दस संकल्प

1. प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाना

2. पानी, बिजली, सड़का का विकास

3. सुनियोजित शहरी विकास

4. किसानों का सशक्तिकरण

5. औद्योगिक विकास

6. विरासत भी, विकास भी की सोच के साथ धरोहर संरक्षण

7. पर्यावरण संरक्षण

8. सबके लिए स्वास्थ्य और मानव संसाधन विकास

9. वंचित परिवारों के लिए सामाजिक सुरक्षा

10. गुड गवर्नेंस, परफाॅर्म, रीफॉर्म और ट्रांसफॉर्म

Rajasthan Budget 2024-25

  • 70 हजार नई नौकरियों की घोषणा
  • डेयरी और एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर स्थापित करने पर जोर
  • उद्योग धंधों के साथ MSME पर फोकस
  • जल जीवन मिशन के अंतर्गत 25 लाख घरों में नल से जल पहुँचाने का लक्ष्य
  • पेयजल योजना के लिए 5000 करोड़ की योजना
  • हर विधानसभा में 20-20 हेंडपंप लगेंगे
  • हर विधानसभा में 10-10 ट्यूबवेल लगेंगे
  • पुगल, छतरगढ़ में सोलर पार्क विकसित होंगे
  • 25 लाख स्मार्ट मीटर लगेंगे
  • सरकारी दफ्तरों पर सौर उर्जा सयंत्र लगेंगे
  • 2 लाख नए बिजली कनेक्शन मिलेंगे
  • 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बनेंगे
  • नगरीय निकायों में अंडरग्राउंड  बिजली लाइन बिछाई जाएगी
  • नई सड़क योजना पर 60,000 करोड़ खर्च होंगें
  • 20500 MW परम्परागत स्रोतों से बिजली उत्पादन होगा
  • राजस्थान 500 नई रोडवेज बसें खरीदेगा
  • 300 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएगी
  • सभी बाजारों में बायोपिंक  टॉयलेट बनेंगे
  • बस डिपों के लिए 50 करोड़ स्वीकृत
  • राजस्थान में 1,650 रोडवेज कर्मचारियों की भर्ती होगी
  • गंगानगर और झालावाड़ के हवाई अड्डों का मेंटेन्स होगा
  • वन प्रोडक्ट, वन डिस्ट्रिक पॉलिसी बनेगी
  • राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन होगा
  • राजस्थान मंडपम जयपुर में बनेगा
  • खाटूश्याम मंदिर के विकास के लिए 100 करोड़ स्वीकृत होंगे
  • डूंगरपुर में शिल्पग्राम बनेगा
  • नई पर्यटन नीति बनेगी
  • पंचपदरा, बालोतरा में पेट्रोजॉन का निर्माण होगा
  • 5 साल में 4 लाख भर्तियाँ की जाएगी, इस वर्ष 1 लाख भर्ती होगी
  • युवाओं के लिए अटल उद्यमी योजना की घोषणा
  • राजस्थान के बजट 2024-25 में युवा नीति 2024 बनाने की घोषणा
  • प्रदेश में 20 नयी ITI खुलेगी
  • 50 नए प्राथमिक विद्यालय खोले जाएंगे
  • महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनेगी
  • 1000 नए आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे
  • प्रदेश में पहली बार 2750 किमी से अधिक की लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा।
  • राजस्थान के स्कूली छात्रों को मिलेगा मुफ्त टैबलेट और इंटरनेट
  • जयपुर एयरपोर्ट पर बनेगा नया टर्मिनल
  • आमेर, जयगढ़, नाहरगढ़ किलो पर रोप-वे शुरू करवाया जाएगा

पिछले छ: महीने का राजस्थान करंट जीके सम्पूर्ण कोर्स खरीदें: ⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

Click Here

  • rajasthan budget 2024-25 in hindi
  • rajasthan budget 2024-25 pdf
  • rajasthan budget 2024-25 download
  • rajasthan budget 2024-25 official

Leave a Comment