Rajasthan Current Affairs May 2024 – राजस्थान करंट जीके | GK

Rajasthan Current Affairs May 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, Patwari, Reet, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade,LDC एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है।राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2024 , राजस्थान दैनिक समसामयिकी, Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2024. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ.

Table of Contents

Rajasthan Current Affairs May 2024

पहला संविधान स्तम्भ

  • देश का पहला संविधान स्तंभ राजस्थान में राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में बन रहा है। इसके वास्तुकार अनूप भरतिया है इस स्तंभ की ऊँचाई 75 फीट है।

राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की स्टेट रैंकिंग में प्रदेश में पहला स्थान किस जिले ने प्राप्त किया है?

  • बाँसवाड़ा

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2024

  • मोरक्को में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2024 में राजस्थान के बंटी जांगिड ने कांस्य पदक जीता है।

रवि प्रकाश मेहरड़ा

  • राजस्थान के डीजी(महानिदेशक)भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) रवि प्रकाश मेहरड़ा को नियुक्त किया गया है।

13वें द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार 2024

  • 5 से 7 मई 2024 को 13वें द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार 2024 का आयोजन जयपुर में किया गया।

पाड़ाझर महादेव झरना पर्यटक स्थल घोषित

  • हाल ही में रावतभाटा(चित्तोड़गढ़) में स्थित पाड़ाझर महादेव झरना पर्यटक स्थल घोषित किया गया है।

पिछले छ: महीने का राजस्थान करंट जीके सम्पूर्ण कोर्स खरीदें: ⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

Click Here

ऑपरेशन अनामिका

  • राजस्थान में काले शीशे लगी गाड़ियां तथा बिना नंबर गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ऑपरेशन अनामिका चलाया जा रहा है।

16 वीं विधानसभा की नवनिर्मित प्रमुख समितियाँ

समिति नाम सभापति
जनलेखा समिति टीकाराम जूली
प्राक्कलन समिति ‘क’ अर्जुनलाल जीनगर
प्राक्कलन समिति ‘ख’ श्रीचंद कृपलानी
राजकीय उपक्रम समिति कालीचरण सराफ
नियम समिति वासुदेव देवनानी
सदाचार समिति हरीश चौधरी
पर्यावरण संबंधी समिति दयाराम परमार
विशेष अधिकार समि पुष्पेन्द्र सिंह

थार शोभा क्या है?

  • काजरी के द्वारा राजस्थान में खेजड़ी वृक्ष की थार शोभा नामक किस्म तैयार की गई है।

नांदसी गाँव(अजमेर) चर्चित

  • लोकसभा चुनाव पुनर्मतदान  के कारण नांदसी गाँव(अजमेर) चर्चा में रहा है।

पक्षी मित्र अभियान

  • राजस्थान पत्रिका समूह द्वारा पक्षी मित्र अभियान चलाया जा रहा है।

बैटरी से संचालित इको फ्रेंडली नाव

  • राजस्थान में पहली बार बैटरी से संचालित इको फ्रेंडली नाव का संचालन पिछोला झील, उदयपुर में किया जाएगा।

खेलो इंडिया रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता

  • हरियाणा में आयोजित खेलो इंडिया रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में राजस्थान की बीकानेर निवासी मोनिका जाट ने स्वर्ण पदक जीता है।

‘खेलरां रो खेल’ पुस्तक

  • राजस्थानी बाल साहित्य की पुस्तक ‘खेलरां रो खेल’ पुस्तक के लेखक मनीष कुमार जोशी है।

हरि वन वृक्षारोपण अभियान

  • राजस्थान में स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग द्वारा 1 से 31 जुलाई 2024 तक “हरि वन वृक्षारोपण अभियान” चलाया जाएगा।

नेवा एप्प

  • राजस्थान विधानसभा को पूर्णतया डिजिटल करने के लिए नेवा एप्प को शुरू किया गया है।

मारवाड़ रत्न पुरस्कार – 2024

  • राव सीहा सम्मान – डॉ. भीम सिंह सिंघल (बाम्बे हॉस्पिटल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस के निदेशक)
  • पदम श्री कोमल कोठारी सम्मान – दिव्या भाटिया
  • मुहणौत नैणसी सम्मान – ओम थानवी (पत्रकारिता)
  • चिरंजीव युवराज शिवराज सिंह सम्मान – दिव्य कीर्ति सिंह राठौड़ (घुड़सवार)
  • राव जोधा सम्मान – राजेंद्र परिहार (नवजीवन संस्थान के अध्यक्ष)

मायड़ भाषा राजस्थानी लेखक सम्मान

  • हाल ही में मायड़ भाषा राजस्थानी लेखक सम्मान तरुण कुमार दाधीच(उपन्यास – काठा कालजा वाली पन्ना) को दिया गया है।

जॉइंट स्टीयरिंग कमेटी क्या है?

  • वर्ष 2030 तक रेबीज उन्मूलन के लिए मुख्य सचिव राजस्थान की अध्यक्षता में जॉइंट स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया है।

गोबर आधारित बायोगैस प्लांट

  • कोटा में देश का सबसे बड़ा गोबर आधारित बायोगैस प्लांट (150 टन क्षमता) स्थापित किया गया है।

द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार 2024

  • 5 से 7 मई 2024 को 13वें द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार 2024 का आयोजन जयपुर में किया जा रहा है।

बीएसएफ ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप

  • बीएसएफ ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप में राजस्थान की जूही प्रजापति ने दो स्वर्ण पदक जीते हैं।

सहजरासर गाँव चर्चित क्यों है?

  • बीकानेर का सहजरासर गाँव अचानक जमीन धंसने के कारण चर्चा में रहा है। बीकानेर के सहजरासर गांव के रोही में जमीन धंसने से 15 अप्रैल 2024 को 110 फीट गहरा और 200 फीट व्यास का गड्डा बन गया था।

Rajasthan Current Gk May 2024

रामनाथ चौधरी

  • राजस्थान के प्रमुख कलाकार रामनाथ चौधरी(जयपुर,ग्रामीण) जिनका नाम नाक से अलगोजा बजाने पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है।
  • राज्य का राज्य वाद्य यंत्र अलगोजा है ।

ग्रंथ मेहलावत

  • जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर दौड़ में सबसे तेज धावक का खिताब ग्रंथ मेहलावत जीता है।

खेल गांव(उदयपुर) क्यों चर्चित है?

  • राजस्थान का छठा अंतरराष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक खेल गांव(उदयपुर) में बनाया जा रहा है।

उत्कर्ष किसान एप्प

  • किसानों व महिलाओं को अपने उत्पाद ग्राहकों को सीधे बेचने की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से उत्कर्ष किसान एप्प को लांच किया गया है।

निशा गुलेरिया

  • कजाकिस्तान में आयोजित यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में राजस्थान के निशा गुलेरिया ने स्वर्ण पदक जीता है।

बाघदरा नेचर पार्क

  • हाल ही में राजस्थान में इको टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में बाघदरा नेचर पार्क,उदयपुर को विकसित किया जाएगा।

कमला बेनीवाल का निधन

  • राजस्थान की पहली महिला मंत्री बनी (1954, मोहनलाल सुखाड़िया सरकार में)।
  • राजस्थान की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनी थी(2003, अशोक गहलोत सरकार में )।
  • सात बार राजस्थान की विधानसभा सदस्य रही थी ।
  • त्रिपुरा, मिजोरम व गुजरात की राज्यपाल रही थी ।

कोलिहान खदान चर्चा में क्यों है?

  • ताबें की कोलिहान खदान खेतड़ी(नीम का थाना) में है।

पद्म स्मारक पुस्तकालय

  • बीकानेर के सिलवा गाँव, में स्विट्जरलैंड देश के ग्रीन हाउस की डिज़ाइन के तर्ज पर राजस्थान में पद्म स्मारक पुस्तकालय का निर्माण किया गया है।

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला

  • 19 से 28 मई,2024  तक जवाहर कला केंद्र, जयपुर में राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले का आयोजन किया गया।

संगीत नाटक अकादमी द्वारा राजस्थान के चार कलाकारों को सम्मान

  • दौलत वैद्य – नाटक, थिएटर
  • बसंत काबरा – सरोद वादक
  • मोइनुद्दीन खान – सारंगी वादक
  • गफरुद्दीन मेवाती – भपंग वादक

16 वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, जयपुर

  • जयपुर में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल(JIFF) के 16वें संस्करण में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार कामिनी कौशल और मुरलीधर सोनी  को प्रदान किया गया।

अनंत विजय युद्धाभ्यास

  • हाल ही में 22 मई 2024 को बीकानेर(महाजन फील्ड फायरिंग रेंज) में सेना का अनंत विजय युद्धाभ्यास संपन्न हुआ।

माचिया सफारी बायोलॉजिकल पार्क, जोधपुर

  • हाल ही में माचिया सफारी बायोलॉजिकल पार्क, जोधपुर में बाघिन “अंबिका “ की मृत्यु हो गई है।

खैरथल तिजारा क्यों चर्चित है?

  • हाल ही में राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में छोटू और मुन्ना ब्रांड से 5 और 2 किलो के नए सिलेंडर योजना आरंभ की है।

ट्री आउट फोरेस्ट अभियान(टोफर)

  • घोषणा  2024-25(बजट)
  • संचालित – वन विभाग द्वारा
  • वितरण – 4 करोड़ पौधे का वितरण, आमजन एनजीओ, अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं को वितरित।
  • क्षेत्रफल – 70,000 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधारोपण ।
  • उद्देश्य -वन्य जीव संरक्षण के साथ राज्य को हरा भरा बनाने के लिए।
  • राजस्थान करंट जीके 2024 pdf,
  • राजस्थान करंट अफेयर्स 2024 mcq,
  • rajasthan current affairs 2024,
  • rajasthan current affairs 2024 pdf,
  • राजस्थान करंट अफेयर्स 2024,
  • rajasthan current gk 2024 in hindi,
  • rajasthan current affairs 2024 in hindi,
  • rajasthan current gk 2024,
  • राजस्थान करेंट अफेयर्स 2024,
  • raj current affairs 2024,

Leave a Comment