वैभव सूर्यवंशी कौन है : Age, Height, Date of birth, Records, Family, IPL, Net Worth, Wikipedia, Biography

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi): वैभव सूर्यवंशी एक भारतीय क्रिकेटर हैं। वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 ताजपुर गांव(बिहार) में हुआ था। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल(IPL) ऑक्शन में खरीदे जाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। 2025 मेगा ऑक्शन में 30 लाख बेस प्राइस के चलते इन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा। इनके पिता एक साधारण किसान है। इनका नाम संजीव कुमार है।

Table of Contents

Vaibhav Suryavanshi Biography

Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi – Cricketer, Stats, Age, Real Age  Height, Date of birth, Records, Family, IPL, Net Worth, Cast,  Instagram, IPL Team, Wikipedia.

कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?

जूनियर क्रिकेट में ही चर्चा रहे वैभव सूर्यवंशी ने मुंबई के खिलाफ 2023 – 24 रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया, तब सूर्यवंशी मात्र 12 वर्ष 284 दिन के थे। इस टूर्नामेंट में इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने । उन्होंने 12 वर्ष की उम्र में बिहार से खेलते हुए वीनू मांकड़ ट्रॉफी(Vinoo mankad Trophy) खेलकर पांच मैचों में 400 के करीब रन बनाये थे। इस टूर्नामेंट में इन्होने शुरुआती तेवर दिखा दिए थे। वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 ताजपुर गांव(बिहार) में हुआ था। वैभव को सिर्फ 13 साल और 242 दिन की उम्र में आईपीएल(IPL) नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल(IPL) ऑक्शन 2025 में खरीदे जाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

Vaibhav Suryavanshi Profile/Stats

नाम वैभव सूर्यवंशी
जन्म 27 मार्च 2011 (आयु 13 वर्ष)
उम्र 13 साल
ऊंचाई 5 फीट 6 इंच
जन्म स्थान समस्तीपुर(बिहार)
पिता नाम संजीव कुमार
शिक्षा डी. ए. वी. स्कूल, पटना में अध्यनरत
केटेगरी क्रिकेट
भूमिका लेफ्ट हैंड बैट्समेन(बल्लेबाजी)
राष्ट्रीयता भारत
प्रोफेशन क्रिकेटर
टीम राजस्थान रॉयल, बिहार एसोसिएशन क्रिकेट
शुरुआती कोच बृजेश झा,मनीष ओझा
नेटवर्थ 2 करोड़ रुपए

वैभव सूर्यवंशी का जन्म और फैमिली (Vaibhav Suryavanshi Birth and Family):

सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले है इनका जन्म 27 मार्च 2011 ताजपुर गांव(बिहार) में हुआ था। इनके पिता एक साधारण किसान है। इनका नाम संजीव कुमार है। इनकी माता का नाम सुनीता है। वे ग्रहिणी है।घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से सूर्यवंशी लगातार दम दिखा रहे थे। यही कारण था कि उन्हें भारतीय युवा टीम में चुना गया था।

मात्र 13 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में की एंट्री

जी हाँ ,आप सही सुन रहें है वैभव सूर्यवंशी IPL ऑक्शन के इतिहास में बिकने वाले बने सबसे युवा प्लयेर बन गए है। राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स में वैभव को खरीदने की होड़ लगी ,लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने बाज़ी मार ली। राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। इनका आईपीएल में बेस प्राइस 30 लाख था, लेकिन 1.10 करोड़ मे राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया। वैभव एक होनहार क्रिकेटर है। सूर्यवंशी अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीमों के बीच दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज में बिहार के इस छोटे बाबू ने महज 58 गेंदों में शतक जड़ा था।

Vaibhav Suryavanshi Record

13 वर्ष, 242 दिन की आयु में वैभव सूर्यवंशी आईपीएल(IPL) इतिहास में अनुबंधित होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए है।

IPL में खेलने वाले पांच सबसे युवा खिलाड़ी(Youth Records)

वैभव सूर्यवंशी 13 साल और 242 दिन
प्रयास रे बर्मन 16 साल 157 दिन
मुजीब उर रहमान 17 साल 11 दिन
रियान पराग 17 साल 175 दिन
अभिषेक शर्मा 17 साल 177 दिन

वैभव सूर्यवंशी का क्रिकेट करियर

वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर गांव के रहने वाले भारत के सबसे होनहार क्रिकेट खिलाड़ियों में से सबसे युवा खिलाड़ी है। यह बाएं हाथ के बल्लेबाज है। वैभव सूर्यवंशी ने सितंबर में भारत U -19 और ऑस्ट्रेलिया U -19 यूथ टेस्ट मैच के दौरान शानदार शतक ठोककर अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और वह यह श्रेय हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गये। उन्होंने सिर्फ 58 गेंदों में ही शतक ठोककर बेहतरीन रिकाॅर्ड बनाया।

इस मैच में इन्होंने 14 चौके और चार छक्के लगाए तथा केवल 62 गेंदों पर 104 रन बनाये। किक्रेट मैच में इतना शानदार प्रदर्शन दिखाकर इन्होंने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया। वैभव सूर्यवंशी भारत की तरफ से यूथ टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज है। इन्होंने बहुत कम उम्र में क्रिकेट मैच में शानदार प्रदर्शन करके क्रिकेट फैन्स को उत्साहित कर दिया है।

वैभव सूर्यवंशी का शुरुआती करियर:

वैभव सूर्यवंशी ने नौ वर्ष की अल्पायु में ही अपनी क्रिकेट यात्रा शुरू कर दी। उनका क्रिकेट के प्रति जुनून देखकर उनके पिता ने एक छोटे-से खेल के मैदान में उनको क्रिकेट की कोचिंग दी। इनके पिता के प्रशिक्षण और सपोर्ट की वजह से इन्हें क्रिकेट की दुनिया में आज नई पहचान मिली है। उनका क्रिकेट के प्रति जुनून और खुद के प्रति समर्पण था, उनके इसी हौसले ने उनको सफलता हासिल करने के लिए आसमानी उड़ान के लिए प्रेरित किया।

जब वैभव सूर्यवंशी 9 वर्ष की उम्र के पड़ाव में थे, तभी उनके पिता ने समस्तीपुर के एक क्रिकेट अकादमी में उनका एडमिशन करवा दिया। उनको मनीष ओझा सर ने क्रिकेट की कोचिंग दी और उनकी बदौलत से ही वैभव सूर्यवंशी की प्रतिभा उभरकर आज पूरी दुनिया के सामने उजागर हो गई है। 12 साल की छोटी-सी उम्र में ही उन्होंने बिहार के लिये वीनू मांकड़ ट्राॅफी खेली और पांच मैचों में 400 के करीब रन बनाए।

जनवरी 2024 में पटना में मुंबई और बिहार के बीच क्रिकेट मैच हुआ, इसी मैच में वैभव सूर्यवंशी ने बिहार की ओर से रणजी ट्राॅफी 2023-24 के एलीट ग्रुप बी मुकाबले में फर्स्ट-क्लास करियर का डेब्यू किया। इस दौरान उनकी आयु 12 साल और 284 दिन थी। वे बिहार की रणजी ट्राॅफी टीम के लिए खेलने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है। वह यूथ टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज है।

वैभव सूर्यवंशी ने सितंबर 2024 में चेन्नई में हुए यूथ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत U-19 टीम के लिए डेब्यू किया। अपने बायें हाथ से जोरदार बल्लेबाजी के साथ 14 चौके और चार छक्के लगाए तथा केवल 62 गेंदों पर 104 रन बनाये। उन्होंने सिर्फ 58 गेंदों में ही शतक पूरा किया। यह भारतीय युवा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक था। आज वह भारतीय क्रिकेट में एक होनहार प्रतिभावान खिलाड़ी बन गये है।

जब वह आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। तब उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। इस खिलाड़ी को लेकर दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान के बीच प्राइस लड़ाई हुई थी, तो अंत में बाज़ी राजस्थान टीम ने मारी।

इस खिलाड़ी पर दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बोली 1 करोड़ रुपये तक की लगाई। लेकिन राजस्थान राॅयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रूपये की बोली लगाकर इस खिलाड़ी को खरीद लिया। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल नीलामी इतिहास में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गये है। वह इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में उतरने वाले सबसे युवा क्रिकेटर रहे है।

Vaibhav Suryavanshi Career Stats(क्रिकेट केरियर)

Debut Matches of Vaibhav Suryavanshi(शुरूआती क्रिकेट में पर्दापण)

FC Matche Mumbai vs Bihar at Patna – January 05 – 08, 2024
T20 Matche Rajasthan vs Bihar at Saurashtra – November 23, 2024

Vaibhav suryavanshi batting

Format Mat Inns Runs HS Ave 100s 50s
FC 5 10 100 41 10.00 0 0
T20s 1 1 13 13 13.00 0 0

Vaibhav suryavanshi Bowling

Format Mat Inns Runs Wkts BBM Ave
FC 5 2 30 1 1/21 30.00
T20s 1

Recent Matches of Vaibhav Suryavanshi

Format Match Bat Bowl Date Ground
T20 Bihar vs Rajasthan 13 NIL 23-11-2024 Saurashtra
FC Bihar vs Punjab 13 & 0 0/9 13-11-2024 Mohali
FC Bihar vs M. Pradesh 5 & 41 NIL 06-11-2024 Patna
FC Bihar vs Karnataka 4 & 6 1/21 26-10-2024 Patna
TEST IND Under-19 vs AUS Under-19 3 NIL 07-10-2024 Chennai

वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल करियर (Vaibhav Suryavanshi IPL Career/Team):

अभी हाल ही में आईपीएल ऑक्शन 2025 की प्रकिया पूरी हुई है। नवंबर 2024 में सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में फ्रैंचाइज़ी अनुबंध पर हस्ताक्षर करने वाले सबसे कम उम्र(13 साल और 8 महीने) के खिलाड़ी बन गए। आईपीएल 2025 का सीजन मार्च 2025 से शुरू होगा। अब देखना होगा कि राजस्थान रॉयल्स(RR) टीम की तरफ से सूर्यवंशी कैसा प्रदर्शन करते है। फेंस को पूरी उम्मीद है कि वैभव राजस्थान टीम के लिए जरुर कुछ अच्छा करेंगे। वैभव सूर्यवंशी यूएई(UEI) में होने वाले आगामी अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा है।

उपलब्धियाँ

  • वीनू मांकड़ ट्रॉफी(Vinoo mankad Trophy) में 13 साल और 187 दिन की उम्र में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने।
  • वे रणजी ट्राफी में 12 साल की उम्र में सबसे युवा क्रिकेटर बने
  • 13 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स आईपीएल टीम में सबसे कम उम्र में आईपीएल में शामिल हुए। खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स ने इन्हें ₹1.10 करोड़ में साइन किया।

वैभव सूर्यवंशी की ऊंचाई – Vaibhav Suryavanshi Hight

  • 5 फीट 6 इंच की ऊंचाई वाले वैभव फिटनेस के साथ अपनी हाईट को जज करते हैं। उनकी फिटनेस का राज में नियमित क्रिकेट अभ्यास है।

वैभव की उम्र का विवाद( Vaibhav Suryavanshi date of birth)

वैभव सूर्यवंशी की उम्र(vaibhav suryavanshi age) को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। हालांकि, वैभव के पिता ने वैभव की उम्र संबंधी विवादों पर बिल्कुल स्पष्ट जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि जब वैभव साढ़े आठ साल का था तो बीसीसीआई की ओर से उसकी हड्डियों का टेस्ट(Bone test) हुआ था।

Vaibhav Suryavanshi Instagram

Instagram vaibhav_sooryavanshi09

निष्कर्ष :

आज के आर्टिकल में हमनें वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के जीवनी, उम्र, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां शेयर की। हम उम्मीद करतें है कि आपको इनके बारे में जानकर अच्छा लगा होगा …धन्यवाद

ये भी पढ़ें:

FAQs – Vaibhav Suryavanshi Cricketer

वैभव सूर्यवंशी की उम्र कितनी है?

  • सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavanshi) का जन्म 27 मार्च 2011 ताजपुर गांव(बिहार) में हुआ था। अभी इनकी उम्र मात्र 13 साल है।

वैभव सूर्यवंशी कौन सी आईपीएल टीम है?

  • राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। इनका आईपीएल 2025 ऑक्शन में बेस प्राइस 30 लाख था, लेकिन 1.10 करोड़ मे राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया है।

वैभव सूर्यवंशी के पिता कौन है?

  • इनके पिता एक साधारण किसान परिवार से है इनका नाम संजीव कुमार है। इन्हें भी क्रिकेट से बहुत लगाव था, इसी कारण आज इनका बेटा सूर्यवंशी पुरे देश और दुनियां में अपनी पहचान बना चूका है।

वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट में पर्दापण कब किया था?

  • इन्होने अपने क्रिकेट केरियर की शुरुआत मुंबई और बिहार के मैच में 5 जनवरी,2024 से की थी।

Search Queries:

  • vaibhav suryavanshi wikipedia
  • vaibhav suryavanshi record
  • vaibhav suryavanshi age
  • vaibhav suryavanshi instagram
  • vaibhav suryavanshi father name
  • vaibhav suryavanshi height
  • vaibhav suryavanshi ipl team
  • vaibhav suryavanshi cast
  • vaibhav suryavanshi stats
  • vaibhav suryavanshi date of birth
  • vaibhav suryavanshi real age

Leave a Comment