किस चित्रशैली में फरुखफाल का चित्र मिलता है?
उत्तर – मेवाड़ चित्रशैली में फरुखफाल का चित्र मिलता है,जिस पर “आसिफ खाँ रो बेटो” लिखा हुआ है
नोट :
- मेवाड़ शैली का आरम्भिक चित्र ’श्रावक प्रतिक्रमण सूत्र चूर्णि’ 1260 ई. में महाराणा तेजसिंह के समय चित्रित हुुआ था।
- महाराणा मोकल के समय ’देव कुल पाटक’ (देलवाड़ा) में 1423 ई. में लिखित व चित्रित ग्रन्थ ’सुपासनाह चरियम’ है, इसका चित्रकार हीरानंद था, वर्तमान में सरस्वती संग्रहालय उदयपुर में है।
- डगलस बैरेट एवं बेसिल गे ने मेवाड़ शैली का सर्वप्रथम मूल स्वरूप प्रतापगढ़ में 1540 ई. में चित्रित ’चौर पंचाशिखा’ में माना है।
- मेवाड़ शैली की लघु चित्रशैली का स्वर्णिम युग महाराणा जगतसिंह प्रथम (1628-1652 ई.) का काल है।
राजस्थान की प्रमुख योजनाएं: 2024 – 25 नवीनतम
राजस्थान में बाल कल्याणकारी शैक्षिक योजनाएं
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP)
ये भी पढ़ें: