राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024: जयपुर में 9 से 11 दिसम्बर 2024 को ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 समिट सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में विदेशी निवेशकों, कॉरपोरेट जगत और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को प्रदेश में निवेश हेतु राजस्थान सरकार ने शामिल किया।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन जयपुर,राजस्थान में 9 से 11 दिसम्बर 2024 को हुआ। इसका उद्देश्य देश-विदेश की कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में उनकी सहायता व गाइड करना था। इस ग्लोबल समिट के दौरान स्टार्टअप, कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल,पर्यटन, खनन और ऑटो और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रो-केमिकल, आईटी और आईटीईएस सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्र का आयोजन हुए।
Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024
नाम | राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 |
आयोजन स्थल | JECC सीतापुरा,जयपुर(राजस्थान) |
समय | 9 से 11 दिसम्बर 2024 |
आयोजनकर्ता | राज्य सरकार के अंतर्गत उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) |
नोडल विभाग | BIP(ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट) |
उद्देश्य | देश विदेश के उद्योगपतियों, निवेशकों और व्यापारिक समूहों को प्रदेश में व्यापार हेतु आमंत्रित करना |
समिट की थीम | ‘राइजिंग राजस्थान’ |
उद्घाटनकर्ता | नरेद्र मोदी |
राइजिंग राजस्थान समिट 2024 तीन दिवसीय आयोजन राजस्थान को एक प्रमुख निवेश और विकास केंद्र बनाने के उद्देश्य से हुआ। समिट का विषय/थीम “Replete, Responsible, Ready” रखा गया है, जो सतत विकास, जिम्मेदारीपूर्ण निवेश, और तैयार राजस्थान का प्रतीक है।
नोट : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेट समिट का आयोजन राजस्थान में अगला समिट 2026 में होगा।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 क्या है?
- इस समिट के लिए देश विदेशों में इन्वेस्टर्स रोड शो किए गए, ताकि निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित किया जा सके।
- राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम में 23 देशों और 19 राज्यों के निवेशकों को शामिल किया गया।
- कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काफी आईएएस अधिकारीयों को जिम्मेवारी सौपी गई।
- इस कार्यक्रम से राजस्थान की अर्थव्यवस्था का अधिकाधिक विस्तार होगा।
- ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के माध्यम से विदेशों में इन्वेस्टर्स रोड शो किए गए।
- 9,10 सितम्बर,2024 को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में टीम ने जापान और कोरिया में इन्वेस्टर्स मीट शो किए।
- दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलूरू, अहमदाबाद, चेन्नई, सूरत, कोच्ची, गुवाहाटी, कोलकाता, इन्दौर, भोपाल, रायपुर, लखनऊ में भी इन्वेस्टर्स रोड शो हुए।
- कर्नल राज्यवर्धन राठौड़(उद्योग और वाणिज्य मंत्री) के नेतृत्व में राजस्थान सरकार का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल अंतरराष्ट्रीय निवेशकों से मिलने के लिए संयुक्त अरब अमीरात और कतर में 17 से 19 सितंबर के बीच इन्वेस्टर्स रोड शो किया।
- राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट पर 10 लाख करोड़ का निवेश हुआ।
- फिक्की ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का इंडस्ट्री पार्टनर है।
- पीडब्ल्यूसी इंडिया इस इन्वेस्टमेंट समिट का नॉलेज पार्टनर है।
- इसका नोडल विभाग बीआईपी(BIP) है।
- इस ग्लोबल समिट के दौरान कृषि, ऊर्जा, शिक्षा व कौशल, ऑटो, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल, पेट्रो-केमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन और ईएसडीएम, आईटी सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्र के आयोजन हुए।
उद्देश्य : Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्देश्य देश-विदेश की कंपनियों, अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राजस्थान की ओर आकर्षित करना था। राज्य सरकार प्रदेश में औद्योगिक निवेश का बेहतर माहौल सुनिश्चित करने का भरसक कोशिश कर रही है। इस निवेश सम्मेलन से प्रदेश के विकास के साथ – साथ रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
- इस त्रि-दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आकर निवेश और काम करने के लिए आमंत्रित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग- धंधे लगाने में मदद करना और अन्य सुविधाएं मुहैय्या कराना है।
- अगले 5 वर्षों में राजस्थान को 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था तक पहुंचाने का लक्ष्य।
- राइजिंग राजस्थान एनर्जी प्री समिट- 20 नवंबर 2024
- राइजिंग राजस्थान एजुकेशन प्री समिट – 6 नवंबर 2024
- राइजिंग राजस्थान सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्री समिट – 12 नवंबर 2024
- राइजिंग राजस्थान पर्यटन प्री समिट– 8 अक्टूबर 2024
राइजिंग राजस्थान समिट 2024 में क्या खास रहा ?
समिट में कुल 32 देशों ने भाग लिया था –
- 17 देशों ने पार्टनर कंट्री के रूप में
- 15 देशों ने प्रतिभागी देशों के रूप में
इस समिट का आयोजन 9,10, 11 दिसम्बर को हुआ ।
- 9 दिसम्बर, 2024 को राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो का उद्घाटन किया गया।
नोट : बिजनेस एक्सपो एक प्रदर्शनी है जो राइजिंग राजस्थान में राज्य के उत्पाद, हस्तशिल्प आदि वस्तुओं की प्रदर्शनी के तहत लगाईं गई। राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो में राजस्थान पैवेलियन, कंट्री पैवेलियन स्टार्टअप पैवेलियन जैसे थीम आधारित मंडप हैं।
- 10 दिसम्बर को प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव हुआ।
- 11 दिसम्बर को MSME कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ।
विशेष – सीएम भजन लाल शर्मा ने चंदन की नक्काशी से निर्मित 40 इंच लम्बी और 2 किलो वजनी तलवार पीएम नरेन्द्र मोदी को भेंट की गई। इस तलवार के वास्तुकार (विनोद कुमार जांगिड (चूरू) हैं। इस तलवार पर महाराणा प्रताप के शौर्य और पराक्रम को 6 भागों में उकेरा गया है।
प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव
- आयोजन: 10 दिसम्बर, 2024
- हर वर्ष 10 दिसम्बर को प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाया जायेगा।
- प्रवासी राजस्थानियों के परिवारों की समस्या के समाधान के लिए हर जिले में सिंगल प्वाइंट कॉन्टेक्ट खोला जाएगा।
ये सेक्टर हुए शामिल –
- ऊर्जा
- चिकित्सा-स्वास्थ्य
- कृषि
- आईटी
- पर्यटन
- शिक्षा,
- इन्फ्रास्ट्रक्चर
FAQ – Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024
1. राइजिग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन कब हुआ ?
उत्तर – राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 जयपुर(राजस्थान) में 9 से 11 दिसम्बर 2024 तक हुआ।
2. राइजिग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 पर राजस्थान सरकार कितना इन्वेस्ट किया ?
उत्तर – राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट पर राजस्थान सरकार ने 10 करोड़ रुपए खर्च किया।
3. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेट समिट का आयोजन राजस्थान में अगला समिट कब होगा?
उत्तर – राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेट समिट का आयोजन राजस्थान में अगला समिट 2026 में होगा।
ये भी पढ़ें:
Rajasthan Current Affairs August 2024
Rajasthan Current Affairs June 2024
Rajasthan Current Affairs April 2024
Rajasthan Current Affairs May 2024
Search Queries:
राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट,rising rajasthan global investment summit 2024 ka aayojan kahan kiya gaya tha,राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट,rising rajasthan,rising rajasthan summit 2024 in hindi,rising rajasthan global investment summit 2024 ka aayojan kiya ja raha hai, rising rajasthan investment summit 2024 registration,rising kya hai,rising rajasthan global investment summit 2024,rising rajasthan global investment summit,rising rajasthan kya hai,राइजिंग राजस्थान क्या है,rising rajasthan summit 2024 registration,rising rajasthan meaning in hindi,राइजिंग राजस्थान, rising rajasthan in hindi,rajasthan global,राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024,राइजिंग राजस्थान ग्लोबल,rising rajasthan summit,rajasthan rising,rising rajasthan summit 2024,rising rajasthan global investment summit 2024 ka aayojan kis jile mein kiya ja raha hai,rising rajasthan global investment summit 2024 ka aayojan kahan kiya gaya,राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट,राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सम्मिट 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है, rising rajasthan global investment summit 2024 ka aayojan kahan kiya ja raha hai,