Rajasthan Current Affairs September 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, Patwari, Reet, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade,LDC एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है।राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2024 , राजस्थान दैनिक समसामयिकी, Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2024. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ.
Rajasthan Current Affairs September 2024
पेरिस पैरा ओलंपिक 2024
- पेरिस पैरा ओलंपिक 2024 में अवनी लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक पदक जीता।
राजस्थान में एफ.एम रेडियो की शुरुआत
- केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि राजस्थान के 19 शहरों में एफ.एम रेडियो की शुरुआत की जाएगी ।
कल्चरल कारवां कला उत्सव
- दो दिवसीय 31 अगस्त से 1 सितंबर 2024 तक कल्चरल कारवां कला उत्सव का आयोजन जवाहर कला केंद्र, जयपुर में किया गया।
राजस्थान में दो नए नगर निगम
- 2 सितम्बर 2024 को राजस्थान में दो नए नगर निगम भीलवाड़ा और पाली को बनाया गया है।
- अब राजस्थान में कुल नगर निगमों की संख्यां 13 हो गयी है।
नई क्रिकेट अकादमी की घोषणा
- खींवसर, नागौर में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए 30 करोड़ की लागत से क्रिकेट अकादमी बनाई जाएगी।
लड़ाकू विमान मिग – 29 क्रेश
- 2 सितम्बर ,2024 को बाड़मेर के नागाणा थाना इलाके के बांद्रा पंचायत की ‘आलाणियो की ढाणी’ के पास भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग – 29 क्रेश हो गया है।
Rajasthan Current GK September 2024
कालिका यूनिट
- हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा महिला सुरक्षा के लिए कालिका यूनिट की घोषणा की है।
पेरिस पैरालंपिक 2024
- सुंदर सिंह गुर्जर ने 64.96 मीटर भाला फेंक कर F-46 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
- अवनी लेखरा 10 मीटर एयर राइफल SHI कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता
- मोना अग्रवाल 10 मीटर एयर राइफल SHI कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता
पन्नाधाय बाल गोपाल योजना
- मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का नाम बदलकर ही पन्नाधाय बाल गोपाल योजना कर दिया गया है।
- मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना की शुरूआत – 29 नवंबर 2022
- इस योजना में प्रधानमंत्री पोषण मिड डे मील योजना के अंतर्गत शिक्षण संस्थानों में संचालित मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को पाउडर मिल्क से तैयार दूध उपलब्ध करवाया जाता है।
- अब इस योजना का नाम परिवर्तित करके 4 सितंबर 2024 को पन्नाध्याय बाल गोपाल योजना(Pannadhay Bal Gopal Yojana) किया गया है।
- अब इस योजना को नए सिरे से शुरू कर बच्चों में दूध वितरण बंद कर इसकी जगह मोटे अनाज से बने व्यंजन दिए जाएंगे।
Rajasthan Current Affairs August 2024
Rajasthan Current Affairs June 2024
Rajasthan Current Affairs April 2024
Rajasthan Current Affairs May 2024
- राजस्थान करंट जीके 2024 pdf,
- राजस्थान करंट अफेयर्स 2024 mcq,
- rajasthan current affairs 2024,
- rajasthan current affairs 2024 pdf,
- राजस्थान करंट अफेयर्स 2024,
- rajasthan current gk 2024 in hindi,
- rajasthan current affairs 2024 in hindi,
- rajasthan current gk 2024,
- राजस्थान करेंट अफेयर्स 2024,
- raj current affairs 2024,