राजस्थान में भूरी रेतीली मिट्टी कहाँ पाई जाती है ?

राजस्थान में भूरी रेतीली मिट्टी कहाँ पाई जाती है ?

उत्तर – राजस्थान में भूरी रेतीली मिट्टी जोधपुर ग्रामीण, नागौर, डीडवाना-कुचामन, जालौर, सीकर, चूरू, झुंझुंनूं व बीकानेर जिलों में पाई जाती है।

भूरी रेतीली मिट्टी की विशेषताएँ

  • भूरी रेतीली मिट्टी को ग्रे-पेन्टेड, भूरी रेतीली बलुई मिट्टी, धूसर मरूस्थलीय, सिरोजम मिट्टी आदि उपनामों से जाना जाता है।
  • इस मिट्टी में नाइट्रोजन की कमी होती है, इसी कारण इस मिट्टी की उर्वरा शक्ति होती है।
  • इस मिट्टी में बाजरा, मूंग, मोठ जैसी फसलें सर्वाधिक होती है।
  • इसमें कार्बनिक पदार्थों, नाइट्रोजन एवं अन्य जैविक तत्त्वों की कमी पायी जाती है।
  • यह मिट्टी रेत के छोटे-छोटे टीलों वाले भाग में पाई जाती है।

ये भी पढ़ें:

राजस्थान की मिट्टियाँ विस्तार से पढ़ें

Leave a Comment