राजस्थान में लाल-पीली मिट्टी कहाँ पाई जाती है ?

राजस्थान में लाल-पीली मिट्टी कहाँ पाई जाती है ?

उत्तर – राजस्थान में लाल-पीली मिट्टी सवाईमाधोपुर, करौली, भीलवाड़ा, टोंक व अजमेर जिलों में पाई जाती है।

लाल-पीली मिट्टी की विशेषताएँ

  • इसका लाल रंग लौह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण होता है, लेकिन जल में यह पीली दिखाई देती है।
  • इसका निर्माण नीस, शिफ्ट तथा ग्रेनाइट चट्टान के टूटने से होता है।
  • इस मिट्टी में नाइट्रोजन और कैल्सियम जैसे उपजाऊ तत्त्वों की कमी होती है।
  • यह मिट्टी मूँगफली की फसल के लिए उपयोगी होती है।

ये भी पढ़ें:

राजस्थान की मिट्टियाँ विस्तार से पढ़ें

Leave a Comment