राजस्थान में पर्वतीय मिट्टी कहाँ पाई जाती है ?

राजस्थान में पर्वतीय मिट्टी कहाँ पाई जाती है ?

उत्तर – राजस्थान में पर्वतीय मिट्टी सिरोही, उदयपुर, राजसमंद, पाली, अजमेर व अलवर जिलों में पाई जाती है।

पर्वतीय मिट्टी की विशेषताएँ

  • पर्वतीय मिट्टी को लिथोसोल्स मिट्टी भी कहते है।
  • इस मिट्टी का निर्माण ग्रेनाइट एवं नीस चट्टानों से हुआ।
  • यह मिट्टी अरावली पर्वतमाला की उपात्यकता में पायी जाती है।
  • यह मिट्टी कृषि के लिए अनुपयुक्त है।
  • यह कंकड़-पत्थर से प्रभावित मिट्टी है।
  • इसमें पोटाश तत्त्व की अधिकता है, इसी कारण फसलों में सुगंध पाई जाती है।
  • इस मिट्टी का रंग लाल-पीला-भूरा होता है।

ये भी पढ़ें:

राजस्थान की मिट्टियाँ विस्तार से पढ़ें

Leave a Comment