राजस्थान में मिश्रित लाल व काली मिट्टी कहाँ पाई जाती है ?
उत्तर – राजस्थान में मिश्रित लाल व काली मिट्टी डूँगरपुर, बाँसवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, सलूम्बर, भीलवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ जिलों में पाई जाती है।
मिश्रित लाल व काली मिट्टी की विशेषताएँ
- यह मिट्टी कपास और मक्का की फसल के लिए उपयोगी है।
- यह मालवा पठार की काली मिट्टी से व दक्षिणी अरावली की लाल मिट्टी से बनी है।
- इस मिट्टी में फाॅस्फेट, कैल्सियम, नाइट्रोजन एवं कार्बनिक तत्त्वों की कमी होती है।
ये भी पढ़ें: