राजस्थान में मध्यम काली मिट्टी कहाँ पाई जाती है ?
उत्तर – राजस्थान में मध्यम काली मिट्टी कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड़ जिलों में पाई जाती है।
मध्यम काली मिट्टी की विशेषताएँ
- मध्यम काली मिट्टी को काली मिट्टी व रेगुर मिट्टी आदि उपनामों से जाना जाता है।
- काली मिट्टी राजस्थान के दक्षिणी-पूर्वी क्षेत्र में पायी जाती है।
- इसमें कपास, गन्ना, गेहूँ जैसी फसलें उत्पादित होती है।
- इस मिट्टी में लोहा, चूना, ऐल्युमिनियम, मैग्नेशियम तत्त्व सर्वाधिक पाये जाते है।
- इस मिट्टी का निर्माण ज्वालामुखी निर्मित बैसाल्ट चट्टानों के अपरदन से हुआ है।
- यह मिट्टी गीली होने पर फूल जाती है।
- इसमें बारीक कण होते है।
- इसमें नमी धारण करने की उच्च क्षमता होती है।
- इसका वितरण राज्य के दक्षिण पूर्वी भाग में और पठारी क्षेत्र में अधिक है।
ये भी पढ़ें: