राजस्थान में एण्टीसोल्स मिट्टी कहाँ पाई जाती है ?
उत्तर – राजस्थान में एण्टीसोल्स मिट्टी पश्चिमी राजस्थान में पाई जाती है।
एण्टीसोल्स मिट्टी की विशेषताएँ
- एण्टीसोल्स मृदा को ’मरुस्थलीय मिट्टी’ भी कहते है।
- यह मृदा शुष्क जलवायु क्षेत्रों में पाई जाती है।
- राजस्थान के पश्चिमी भाग में स्थित सभी जिलों में एंटीसोल्स मृदा पायी जाती है।
- यह राजस्थान के सर्वाधिक क्षेत्र में विस्तृत है।
- इसके टोरी सामेन्ट्स और डस्ट-फ्लूबेन्ट्स उपवर्ग राजस्थान में पाये जाते है।
- इसका रंग हल्का पीला एवं भूरा होता है।
- इस मृदा का उपभाग ऑरथिड है।
ये भी पढ़ें: