राजस्थान में एरिडीसोल्स मिट्टी कहाँ पाई जाती है ?
उत्तर – राजस्थान में एरिडीसोल्स मिट्टी चूरू, सीकर, झुंझुंनूँ, नागौर, जोधपुर, पाली व जालौर जिलों में पाई जाती है।
एरिडीसोल्स मिट्टी की विशेषताएँ
- यह मृदा अर्द्धशुष्क मरुस्थल में पायी जाती है।
- यह मृदा शुष्क व अर्द्धशुष्क जलवायु प्रदेश में पायी जाती है।
- एरिडीसोल्स मृदा को ’भूरी बलुई रेतीली व सिरोजम मिट्टी’ भी कहते है।
- इसका मृदा उपकण ऑरथिड है जिसके अन्तर्गत कैम्बो ऑरथिडस, कैल्सी ऑरथिडस, सेलो ऑरथिडस राजस्थान में पाये जाते हैै।
ये भी पढ़ें: